Delhi Daredevils will look Forward to Finish with some good memories at their Homeground. Delhi Daredevils Performance has been quite good this season, But the team lost their matches in Death overs. DD, Young team of IPL had some Close games in which they found some lack of experiences. However, Shreyas Iyer has proven his worth in the team and have done excellent job till now. Rishabh pant, Prithvi Shaw and Iyer has shown some potential in them which has impressed the selectors. Young seemer Avesh Khan is much promising. So here is the possible XI of Delhi Daredevils team against Royal Challengers Bangalore
शनिवार को दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मैच खेला जाएगा. दिल्ली डेयरडेविल्स इस समय अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है. दिल्ली ने अब तक 11 मैच खेले हैं जिसमें से टीम को सिर्फ तीन मुकाबलों में जीत मिली है और आठ में हार. दिल्ली डेयरडेविल्स की बल्लेबाजी इस समय आरसीबी से भी ज्यादा खतरनाक दिख रही है. ऋषभ पंत ने पिछले मैच में जिस तरह सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की धुनाई की है. उससे तो यही जाहिर होता है कि पंत, श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ आरसीबी के गेंदबाजों की खैर नहीं. हालांकि, गेंदबाजी अब भी चिंता का विषय है. अमित मिश्रा जरुर अपने अनुभव के मुताबिक़ काम कर रहे हैं. लेकिन, प्लंकेट ने शुरूआती के दो मैचों में दम दिखाया था. उसके बाद टाय-टाय फिस्स हो गये. पिछली बार जब दिल्ली आर आरसीबी के बीच चिन्नास्वामी में मैच हुआ था. तो ऋषभ पंत और अय्यर ने पचासा जड़ा था. तो चलिए आइये एक नजर डालते हैं दिल्ली डेयरडेविल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन पर.